भारत की आर्चेय खिलाडी दीपिका कुमारी की टीम को चीनी ताइपे से मिली हार

रविवार को हुए वर्ल्ड कप आर्चेय मे दीपिका कुमारी किता भगत और सिमरनजीत कौर की आर्चेय मे हार हुई जोकि चीनी ताइपे की तिकड़ी से हुई। भारत ने इस तरह प्रतियोगिता में अपना अभियान एक स्वर्ण और दो रजत पदक से समाप्त किया। इनमें से दो पदक कम्पाउंड वर्ग में मिले थे। भारतीय टीम फाइनल में प्रभावित नहीं कर सकी और चीनी ताइपे से सीधे सेट में 1-5 (53-56 56-56 53-56) से हार गई।दीपिका जोकि दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज है। उन्हें निराशा जनक हार के बाद वापस आना पड़ा।