BJP का मिशन-2022 में जुटी टिकट दावेदारों के चयन का बना यह प्लान

उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के निर्देश पर प्रदेश नेतृत्व ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर काम करना शुरू दिया है। एक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पर्यवेक्षकों की तैनाती के बाद उनसे दो-तीन दिनों के भीतर दावेदारों का पैनल मांगा जाएगा। प्रदेश संगठन संबंधित नामों को हाईकमान को भेजेगा। केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगा।

जनता में सक्रियता व लोकप्रियता के अलावा सामाजिक समीकरणों का आंकलन करेंगे और इसके बाद पैनल तैयार करेंगे। पर्यवेक्षक पार्टी के सिटिंग विधायक की स्थानीय स्तर पर छवि को लेकर भी अपनी टिप्पणी दर्ज करेंगे। प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट मिलने के बाद इसे हाईकमान को भेजा जाएगा।

युवाओं के टिकटों की भागीदारी को पैरवी करेगी भाजपा

भाजपा प्रदेश नेतृत्व इस बार चुनाव में युवाओं और महिलाओं को टिकट दिलाने के लिए हाईकमान से पैरवी करेगा। प्रदेश नेतृत्व से यह संकेत मिलने के बाद युवाओं ने दावेदारी तेज कर दी है।

पर्यवेक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इनके नाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जिन्हें विधानसभा क्षेत्रों के भौगोलिक व राजनीतिक समीकरणों की समझ है, उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा रही है।