Westinghouse जोकि एक अमेरिकी ब्रांड है ,उन्होंने भारत मे अपनी तीन स्मार्ट टी वी का लांच किया है। कंपनी ने 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच के तीन टीवी लॉन्च किए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इसमें बेस्ट पिक्चर क्वालिटी और बेस्ट वौइस् क्वालिटी है। Westinghouse के 32 इंच वाले नॉन स्मार्ट टीवी की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। वहीं 43 इंच वाले अल्ट्रा एचडी यानी 4के टीवी की कीमत 20,999 रुपये और 50 इंच वाले 4के मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। इसमें led स्क्रीन और HD रिजॉल्यूशन होगा। दोनों टी वी मे एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। साथ रिमोट मे कुछ शॉर्टकट कीस भी होंगी।