UPSC Toppers 2021:श्रुति, अंकिता और गामिनी ने परीक्षा मे किया टॉप

बैच 2021 की यू पी एस सी की परीक्षा मे तीन महिलाओ  किया है। आइये जानते है उनके बारे मे –

1. श्रुति शर्मा-UPSC मे पहली रैंक हासिल करने वाली श्रुति शर्मा बिजनौर की रहने वाली है। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली मे की है। आगे की पढ़ाई के लिए वह

 जे एन यू से डिग्री लेने के बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी से क्लासेस लीऔर तैयारी की।

2. अंकिता अग्रवाल -सिविल परीक्षा 2021 बैच मे दूसरा स्थान अंकिता अग्रवाल का है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है। इसके बाद आईएएस की परीक्षा भी उन्होंने दिल्ली में रहकर की। नई दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग से उन्होंने सीएसई की तैयारी की है।

3. गामिनी सिंगला -यूपीएससी परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरी रैंक पर हैं।वह चंडीगढ़ से है ,उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, पीईसी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने बताया की उन्होंने सेल्फ स्टडी की जिसमे उनके पिता का पूरा योगदान रहा।