बुधवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में इसे लेकर विशेष आवास योजना लाने का फैसला लिया गया। योजना में सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा।
आवास योजना में द्वारका, नरेला, रोहिणी, जसोला आदि विभिन्न स्थानों पर विभिन्न श्रेणियों में मौजूद पंद्रह हजार फ्लैट शामिल किए जाएंगे। योजना के तहत ऐसे फ्लैट ऑफर किए जाएंगे जो डीडीए की पिछली आवास योजना में बिक नहीं सके हैं। फ्लैटों की पेशकश डीडीए की लागत नीति में छूट देते हुए पुरानी दरों-लागत पर की जा रही है।
केंद्र सरकार की पीएमएवाई योजना के तहत सब्सिडी के पात्र होंगे। वहीं, योजना में आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जा रही है। केवल रजिस्ट्री के लिए आवंटी को डीडीए कार्यालय आना पड़ेगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में उपाध्यक्ष डीडीए मनीष कुमार गुप्ता, विधायक विजेंद्र गुप्ता, सोमनाथ भारती, ओपी शर्मा, आदेश कुमार गुप्ता, कैलाश सांकला व अन्य सदस्य शामिल रहे।