बिहार पंचायत चुनाव की देश में हिट हुई तकनीक, अब विधानसभा चुनाव में हो सकता है इस्तेमाल? जानें इस बार क्या-क्या है नया

पंचायत चुनाव में हो रही नई तकनीक के इस्तेमाल को देखने के लिए मंगलवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से टीम पहुंची जबकि इससे पहले ओडिशा और गुजरात के राज्य निर्वाचन आयोग की टीम पंचायत चुनाव में हो रहे तकनीक के उपयोग को देखकर लौट चुकी है।

 पंचायत चुनाव में ही ओसीआर मशीन, मतदाताओं की पहचान के लिए बायोमीट्रिक मशीन और मतदान के समय लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। यह तकनीक अन्य राज्यों के राज्य निर्वाचन आयोग को पसंद आ गई है, इसीलिए टीम बिहार में मुआयना कर रही है।

 ओडिशा और गुजरात से आई टीम पटना से लौट चुकी है। टीम ने अपने अपने राज्यों में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव में नई तकनीक का इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है। 

मतदान से मतगणना तक की मॉनिटिरिंग

अधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव में नई तकनीक कितनी कारगर है। इसे देखने के बाद राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

पंचायत चुनाव में क्या नया हो रहा है

– मतदान केंद्रों की स्थिति के लिए लाइव वेबकास्टिंग

– मतगणना पर नजर रखने के लिए ओसीआर मशीन का इस्तेमाल

– फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए बायोमीट्रिक मशीन

– प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक साथ ईवीएम और बैलेट पेपर का इस्तेमाल