बच्चों को यात्रा में लेकर चलना काफी मुश्किल भरा होता है। ट्रेनों में जहां सीट पर नवजात या छोटे बच्चों को लेकर मां के लिए एडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है छोटे बच्चों की मांओं की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने नई कोशिश की है। जिसमे उन्हें बच्चों के लिए बेबी बर्थ मिल सकेगी। जिससे छोटे बच्चें की मांओं को सफर के दौरान राहत मिलेगी।उत्तर रेलवे ने अभी इस योजना की शुरूआत की है तो ये सुविधा वर्तमान में दिल्ली से लखलनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन लखनऊ मेल में मिलेगी। इस ट्रेन के दो बर्थ पर यह व्यवस्था की गई है। ऐसे में ये सुविधा बेहद काम की हैलखनऊ से नई दिल्ली को चलने वाली लखनऊ मेल (12229-30) के एसी कोच में इस तरह की स्पेशल बर्थ को जोड़ा गया है। लखनऊ से चली ट्रेन के B-4 कोच में दो सीटों में बेबी सीट को जोड़ा गया। ये एक खास तरह की सीट है जिसे जरूरत पड़ने पर फोल्ड यानी की मोड़ा भी जा सकता है। रेलवे की इस नई सुविधा की सबसे खास बात है कि इस बेबी बर्थ को लेने के लिए किसी अलग शुल्क को देने की जरूरत नही है।इस सीट पर रिजर्वेशन करवाने के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चे का एक फॉर्म भरना होगा। इस सुविधा को दूसरी ट्रेनों में भी शुरू किया जाएगा। बता दें कि रेलवे इन दिनों अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी लाभ हो रहा है।