दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि तेज हवाओं के कारण रविवार से इसमें थोड़ा सुधार होने की उम्मीद जताई गई है।जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 370 था। वहीं, पड़ोसी जिलों गाजियाबाद (342), गुरुग्राम (340) और नोएडा (363) में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है। संबंधित प्राधिकारियों के अनुसार, तेज हवाएं चलने के कारण रविवार से वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है।
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बुधवार को राजधानी में गैर आवश्यक सामान ला रहे ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने और स्कूल तथा कॉलेज अगले आदेश तक बंद रखने समेत 10 दिशानिर्देश जारी किए थे।
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 85 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।