घरों का बजट सब्जियों के दाम में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी से बिगड़ा

सब्जियों के दामों में पिछले एक सप्ताह में 30 प्रतिशत तेजी आई है। हालांकि कुछ सब्जी सस्ती भी हुई, लेकिन अधिक्तर सब्जी महंगी होने से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ चुका है, जिस कारण महिलाओं में बेहद रोष है।

मंगलवार को जहां टमाटर 60 से 70 रुपये किलो बेचा गया, वहीं, हरी मटर 120 रुपये किलो बेची गई। हालांकि कुछ दिन पहले टमाटर एक बार तेज होकर मंदा हो गया, लेकिन फिर टमाटर महंगाई के साथ स्थिर हो गया है। मटर भी कुछ दिन पहले तक 100 रुपये किलो तक बिक रही थी और मंगलवार को मटर का रेट 120 किलो तक पहुंचा।

रेट सब्जियों के एक सप्ताह पुराने मंगलवार के रेट

टमाटर : 50 रुपये किलो : 70 रुपये

आलू : 20 रुपये किलो : 30 रुपये किलो

प्याज : 50 रुपये किलो : 30 रुपये किलो

तोरई : 30-40 रुपये किलो : 60 रुपये किलो

घीया : 30 रुपये किलो : 40 रुपये किलो

मटर : 100 रुपये किलो : 120 रुपये किलो

खीरा : 30 रुपये किलो : 40 रुपये किलो

अरबी : 30 रुपये किलो :40 रुपये किलो

धनिया : 80 रुपये किलो : 100 रुपये किलो

भिंडी : 40 रुपये किलो : 50 रुपये किलो

गाजर : 60-80 रुपये किलो : 30-40 रुपये किलो

शिमला मिर्च : 80 रुपये किलो : 60 रुपये किलो

इस बार बारिश अधिक होने के चलते सब्जी की फसल मर गई। इस कारण ज्यादा सब्जियों के रेट तेज हुए हैं और कुछ के मंदे। करीब दो सप्ताह के बाद सब्जियों के रेट कम होने की उम्मीद है।