सोमवार को 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। यह 15 नवंबर की सुबह छह बजे से लेकर अगली सुबह छह बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान फरीदाबाद जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
फरीदाबाद पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिला प्रधान संजीव सलूजा ने हड़ताल की पुष्टि की है। उधर, सूचना मिलते ही पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लाइन लग गई।
पंप संचालकों ने कहा कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो ऑल इंडिया पेट्रोल पंप एसोसिएशन के आह्वान पर आने वाले दिनों में हड़ताल को लेकर कोई सख्त निर्णय लिए जा सकते हैं।
पेट्रोल पंप संचालकों ने कहा कि इनके अलावा वर्ष 2017 से सरकार ने पेट्रोल पंप मालिकों का कमीशन भी नहीं बढ़ाया है। आज भी डीजल पर करीब 1.80 रुपये ओर 2.80 रुपये पेट्रोल पर कमीशन मिलता है, जबकि इस दौरान खर्चा भी काफी बढ़ गया है
”सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने प्रदेश स्तर पर 15 नवंबर को सुबह छह बजे से 16 नवंबर को सुबह छह बजे तक हड़ताल रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल एंबुलेंस या इमरजेंसी वाहनों को ही पेट्रोल दिया जाएगा।” -संजीव सलूजा, जिला प्रधान, फरीदाबाद पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन