गाजियाबाद आईरेड ऐप पर डेटा अपडेट करने में अव्वल, स्वास्थ्य विभाग को भी देना होगा हाईवे पर हादसे का अपडेट

स्वास्थ्य विभाग को अब ‘आईरेड’ ऐप पर अपडेट देना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ट्रेनिंग शुरू हो गई है, जबकि आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस विभाग प्रशिक्षण ले चुके हैं। वहीं, हादसों का डेटा आईरेड ऐप पर अपडेट करने में गाजियाबाद प्रदेश में टॉप पर है।

हाईवे पर होने वाले हादसों के घायलों को तत्काल सुविधा देने के लिए हाईवे से जुड़े सभी विभागों को एक साथ जोड़ा गया है। इसके लिए ‘आईरेड’ ऐप विकसित किया है। गाजियाबाद प्रदेश में नंबर एक पर है। उन्होंने बताया कि चेन्नई में ऐप के प्रयोग के बाद हादसों में 50 फीसदी तक की कमी आई है। गाजियाबाद में भी सभी को प्रशिक्षण देने के बाद पूरी तरह लागू होने से काफी सहायता मिलेगी। इसके लिए तेजी से काम हो रहा है।

90 फीसदी घायलों को अब तक सहायता मिली

अभी तक नौ महीने में फीड हुए डेट के बाद सामने आया है कि 90 फीसदी से ज्यादा घायलों को 30 मिनट के अंदर अस्पताल में पहुंचाया गया है। जिससे समय रहते उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकी।

जिम्मेदारी तय होगी

अस्पतालों को भी किसी भी दुर्घटना के संबंध में दिए गए इलाज के बारे में ऐप पर बताना होगा। कई बार अस्पतालों से घायलों को बिना भर्ती किए भेज देते हैं, ऐसे मामलों में उनकी भी जिम्मेदारी बनेगी।