बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारियां की हुई हैं। आज राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंडों के 848 पंचायतों के नतीजे आएंगे। आज 94,188 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। छठे चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। कुछ पंचायतों के नतीजे सामने आ रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में शनिवार को कुर्साकांटा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के मतों की गिनती शुरू हुई। काउंटिंग के लिए 4 हॉल तैयार किये गए हैं। जिनमें 15-15 टेबल लगाए गए हैं। 13 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 1507 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होने वाला है। मतगणना के लिए सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। टू लेयर सुरक्षा व्यवस्था से गुजरकर प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट को अंदर प्रवेश की इजाजत दी गयी। बगैर पास के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।