मुख्तार अब्बास नकवी ने समझाई पूरी बात, BJP कैसे दूसरे धर्मनिरपेक्ष दलों से है अलग

अल्‍पसंख्‍यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने धर्मनिरपेक्षता (Secularism) को लेकर बीजेपी का रुख स्‍पष्‍ट किया है. साथ ही अन्‍य दलों पर भी निशाना साधा है. नकवी ने कहा कि दूसरे दल धर्मनिरपेक्षता का इस्‍तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए यह संवैधानिक और राष्‍ट्रीय जिम्‍मेदारी है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा, ‘कुछ लोग सेक्‍युलरिज्‍म शब्‍द का इस्‍तेमाल सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं. अगर आप भारत के 75 साल के इतिहास पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि कुछ राजनीतिक दलों ने सेक्‍युलरिज्‍म को सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने की चीज बना दी थी. उन लोगों ने भारतीय संविधान के उद्देश्‍यों के साथ विश्‍वासघात किया है.’

उन्‍होंने बीजेपी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘बीजेपी के लिए सेक्‍युलरिज्‍म संवैधानिक और राष्‍ट्रीय जिम्‍मेदारी है. यह हमारे लिए कोई राजनीतिक सौदेबाजी नहीं है.’ नकवी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार के तहत अल्‍पसंख्‍यकों को मिले लाभ के बारे में भरी बताया.