दिल्ली में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल की शुरुआत करने की घोषणा सोमवार को की गई थी।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में लगभग 50 ऐसे केंद्र खोलने की तैयारी है। यह केंद्र सरकारी स्कूलों या बाजार जैसे स्थानों पर शुरू किए जाएंगे।
पिछले साल शुरू किए गए रोजगार बाजार पोर्टल की कामयाबी को देखते हुए दिल्ली सरकार रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल शुरू करने जा रही है। सरकार का कहना है कि यह देश में पहला जॉब मैचिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जहां युवा एंट्री लेवल नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। 14 अक्तूबर को रोजगार विभाग ने इसे लेकर टेंडर मंगाए हैं।.