मरीज सीजीएचएस की दर पर ले सकेंगे सुविधा का लाभ, 21 जिलों के अस्पतालों को मिली सिटी स्कैन की सुविधा

स्वास्थ्य विभाग ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत जिला अस्पतालों में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करायी है। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएमएसआइसीएल) द्वारा सभी जिलों के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सिटी स्कैन की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें पुराने सभी मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच पटना, एनएमसीएच पटना, डीएमसीएच दरभंगा, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, एएनएमसीएच गया व जेएलएनएमसीएच भागलपुर शामिल हैं।

शेष 17 जिलों में मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया जारी

मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भी सिटी स्कैन स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए मशीनों को लाने व अस्पताल परिसर में सिविल वर्क इत्यादि के कार्य किए जा रहे हैं। पीपीपी माध्यम से अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी सिटी स्कैन जांच कराने को लेकर सीजीएचएस (केंद्रीय सरकार अस्पताल सेवा) की दर को मानक माना गया है।सीजीएचएस के मानक दर के अनुसार अलग-अलग तरीकों के सिटी स्कैन को लेकर अलग-अलग दर से भुगतान का निर्धारण किया गया है। करीब पांच सौ रुपये से 11 सौ रुपये के बीच सिटी स्कैन की दर निर्धारित है।