![](http://overlook.co.in/wp-content/uploads/2021/09/28sep-15.jpg)
चुनाव जीतने के साथ हीं पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की दबंगई शुरू हो गयी है। खबर जमुई से है जहां नवनिर्वाचित मुखिया के विजय जुलुस में हर्ष फायरिंग की गयी।पुलिस इस मामले में काफी गंभीर और संवेदनशील है। इस मामले में जल्द ही सिकन्दरा थाने में एफआईआर दर्ज किया जाएगा और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
हथियार सुरक्षा के लिए दिया जाता है न कि हर्ष फायरिंग के लिए
अंजनी मिश्रा के विजय जुलुस में पटना में बिल्डर का काम करने वाले दीपक दूबे के गार्ड ने रायफल से की कई राउंड फायरिंग की। दोनो अच्छे मित्र हैं। एसपी पीके मंडल का कहना है कि हथियार सुरक्षा के लिए दिया जाता है न कि हर्ष फायरिंग के लिए। जांच में तथ्य आने के बाद रायफल का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
बिल्डर दीपक दूबे जिनके गार्ड के रायफल से फायरिंग की गई उनके पिता भी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे लेकिन वो हार गए। लेकिन मित्र के जीत के जश्न में दीपक दूबे शामिल थे और अपने गार्ड के रायफल से फायरिंग पर कोई आपत्ति नही जताई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।