नोएडा: पुलिस कमिश्नर का आदेश, पुलिसकर्मी मोबाइल का नहीं कर सकेंगे उपयोग, जानें इसकी वजह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मंगलवार को पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को मोबाइल का उपयोग न करने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को सभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इसके बाद ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में गौतमबुद्ध नगर और गैरजनपदों से आने वाले पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था हेतु ब्रीफ किया गया।कार्यक्रम स्थल के आसपास के निर्माणाधीन इमारतों की तलाशी कर उसे खाली कराने के लिए निर्देशित किया साथ ही बीच-बीच में चेक करते रहने व नियमित तौर पर पुलिस बल को ड्यूटी हेतु तैनात करने के संबंध में निर्देशित किया।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा में लगे पुलिस बल को विशेष रूप से हिदायत देते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लव कुमार, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व ड्यूटी में तैनात रहने वाला समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।