एक हजार युवाओं को हुनरमंद बनाएगा बरेका, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल कौशल विकास योजना का किया शुभारंभ

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शुक्रवार को बरेका समेत देश भर के 75 सेंटर पर रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया। बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बताया कि यहां से तीन साल में 1 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

किरन चौहान से पूछा कि किस ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहीं। बताया कि वेल्डिंग में प्रशिक्षण कर रहीं। रेल मंत्री ने वेल्डिंग की बारीकियों को भी बताया। कहा कि वेल्डिंग स्मूथ होनी चाहिए। रॉड चिपकनी नहीं चाहिए। रेल मंत्री ने यहां आकर किरण के साथ वेल्डिंग करने की बात कही। किरन चंदौली के चहनिया के रानेपुर की रहने वाली हैं। मैकेनिकल से पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष की छात्रा किरन ने बताया कि यहां प्रशिक्षण बेहतर तरीके से कराया जा रहा है। 13 सितंबर से प्रशिक्षण ले रहीं हैं। बरेका कि ओर से टूल किट भी दिया गया है।