बिहार में कार्यक्रमों की धूम, सीएम नीतीश ने दी बर्थ-डे की बधाई,“ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को”

बिहार मे प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा हैइस अवसर पे कोरोना वैक्सीन का अभियान चलाया जा रहा है और इसमें बिहार के दस लाख लोगो से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगाया जायेगाखास बात यह है कि खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बोलने वाले चिराग पासवान ने अभी तक प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई नहीं दी हैनितीश जी ने अपने ट्विटर पे ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हुबिहार में स्वास्थय विभाग के अनुसार शुक्रवार तक तकरीबन तीस लाख लोगो को वैक्सीन लगा दिया जायेगा

प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन के अवसर पर बीजेपी ने 20 दिनों तक 17 सितंबर से लेकर सात अक्‍टूबर तक चलने वाले विशेष कार्यक्रमका आरंभ किया है। इसका उद्देश्य सेवा के महत्व को बताना तथा देश व समाज के प्रति लोगों की भावनाओं को जगाना है। बिहार प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष डा. संजय जायसवाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत बीजेपी के कार्यकर्ता राज्‍य में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, आंख जांच व आपरेशन के शिविर लगाएंगे। अस्‍पताल, वृद्धाश्रम व अनाथालय आदि में फल व अन्य सामानो के वितरण भी किए जाएंगे। साथ ही सभी जिलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को जल संरक्षण व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में पीएम मोदी से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।