रूडी ने डीएम से की शिकायत, छपरा में सांसद कोष से खरीदी गई एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी शराब

छपरा में भगवान बाजार थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर थाना क्षेत्र के श्यामचक माेहल्ले में 280 लीटर देसी शराब लदी एक एंबुलेंस जब्त की है। जब्त की गई एंबुलेंस की खरीद सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद कोष 2019 से की गई थी। मौके से एंबुलेंस चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी राकेश राय को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में शामिल एंबुलेंस सवार एक तस्कर फरार हो गया। गिरफ्तार एंबुलेंस चालक चकिया गांव निवासी राकेश राय ने पुलिस को बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के तेलपा से देसी शराब लोड कर डिलीवरी देने के लिए सिवान जा रहा था। सांसद ने खुद भी इसकी शिकायत डीएम से की है। जानकारी के अनुसार किसी ने भगवानबाजार थानाध्यक्ष को सूचित किया कि सांसद कोष से खरीदी गई एंबुलेंस में शराब की ढुलाई की जा रही है। फिलहाल एंबुलेंस में शराब लोड कर सिवान पहुंचाने की योजना है। तस्कर शराब लेकर निकल चुके हैं। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले एएसआइ उपेंद्र राय को सूचित किया। पश्चिम की ओर जाने वाली एंबुलेंस सहित अन्य चार पहिया वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान शराब जब्त कर चालक राकेश राय को गिरफतार किया गया