खुशखबरी जल्द ही गोरखपुर नगर निगम में शामिल 32 गांवों में भी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

गोरखपुर नगर निगम में शामिल 32 गांवों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। नगर आयुक्त ने रूटों में संशोधन का निर्देश दिया है। जल्द ही बदले रूट का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 700 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी है। जिसमें प्रथम चरण में जनपद गोरखपुर के लिए 20 बसें आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ या वाराणसी से एक साथ 26 सितंबर से इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस के मद्देनजर नगर आयुक्त अविनाश सिंह महेसरा में स्थित चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया। चार्जिंग स्टेशन के निर्माण में लगे सीएनजीएस, पीएमआई व नगर निगम से मुख्य अभियंता सुरेश चंद से नगर आयुक्त ने रूट के संबंध में जानकारी ली।