सीआईए-1 की टीम ने छह सितंबर को चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की चार वारदातों को सुलझा लिया है। आरोपी रोहित ने चार वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक, नकदी व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।
दरअसल बलदेव नगर में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जसमीत नगर अंबाला शहर निवासी रोहित को डड्डू माजरा चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने चोरी की तीन अन्य वारदात को भी अंजाम दिया है। इनमें से एक वारदात में उसके साथ मंडौर निवासी मोनू उर्फ भीम भी शामिल था। इस मामले में शिकायतकर्ता महिला ने 12 अक्टूूबर 2020 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10/11 अक्टूबर 2020 को किसी अज्ञात ने आसा सिंह गार्डन बलदेव नगर में स्थित उसकी मनियारी की दुकान का ताला तोड़कर आर्टिफिशियल गहने, कॉस्मेटिक का सामान, कपड़े व नकदी चोरी कर ली हैं। दूसरे मामले में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-9 निवासी जयसिंह ने 15 अक्टूबर 2020 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14/15 अक्टूबर 2020 की रात्रि किसी ने जड़ौत रोड अंबाला शहर स्थित उसकी दुकान का ताला तोड़कर जींस की पेंट, गर्ल्स टॉप, टी-शर्ट व अन्य सामान चोरी कर लिया है। तीसरे मामले के अनुसार पब्लिक हेल्थ विभाग, डिस्पोजल केंद्र बलदेव नगर में कार्यरत रोबिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 11 अप्रैल 2021 की रात्रि किसी ने पब्लिक हेल्थ विभाग डिस्पोजल केंद्र बलदेव नगर का ताला तोड़कर स्टार्टर, फिटिंग का सामान, बिजली के तार आदि चोरी कर लिए हैं। चौथे मामले में न्यू शिव मंदिर जंडली निवासी लखविंद्र सिंह ने 17 अगस्त को थाना सेक्टर-9 में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 अगस्त को किसी ने उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली है। यह सभी केस अब सुलझ गए हैं।