कोरोना वायरस के चलते मची अफरा-तफरी के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों बोर्ड के बीच में लंबी चर्चा चली और आखिरकार पांचवें टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया। खबरों के अनुसार, पांचवां टेस्ट रद्द होने से ईसीबी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि, बीसीसीआई ने बयान जारी कर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भरोसा दिलाया है कि वह इस मैच को रिशेड्यूल किया जाएगा।
‘द टेलीगाफ्र’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच रद्द होने से ईसीबी को लगभग 20 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के चलते ही इस टेस्ट मैच को रिशेड्यूल करना का फैसला नहीं किया गया। श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया में कोरोना के कई केस सामने आने के बाद मैचों की कार्यक्रम में बदलाव किया गया था, लेकिन सारे मैच खेले गए थे। ऐसे में इंग्लैंड में भी पांचवें टेस्ट के लिए यही कदम उठाया जाता अगर खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए यूएई नहीं पहुंचना होता।
टेस्ट मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत रिश्तों को देखते हुए, बीसीसीआई ने ने रद्द हुए टेस्ट मैच को रिशेड्यूल करने के लिए ईसीबी को ऑफर दिया है। दोनों ही बोर्ड इस टेस्ट मैच को आयोजित करने के लिए विंडो की तलाश करेंगे।’ इस मैच के अब अगले इंग्लैंड दौरे पर होने की उम्मीद है। अगले साल भारत लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री हो गई थी। सबसे पहले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना की चपेट में आए थे। शास्त्री इस समय आइसोलेशन पीरियड से गुजर रहे हैं। उनके अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भारत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन में हैं। इन सबके बाद मैच शुरू हो एक दिन पहले टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया था और उन्हें होटल रूम में ही रहने के लिए कहा गया था।