भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम शेयर किया है। जाफर ने सुपरस्टार रजनीकांत के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को मेंटॉर बनाने पर अपनी खुशी जाहिर की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टीम में केवल तीन फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों और पांच स्पिनरों को चुना है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इस सबके अलावा एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है। सिलेक्शन कमेटी ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटॉर बनाया है। हालांकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि धोनी को सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए ही मेंटॉर नियुक्त किया गया है।
जाफर ने ट्विटर पर रजनीकांत का एक मीम शेयर किया है। पूर्व ओपनर ने उस मीम के साथ लिखा, ‘ क्यूं हिला डाला ना।’ उन्होंने मीम के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ टी20 वर्ल्डकप 2021 के लिए एमएस धोनी की भारतीय ड्रेसिंग रूम में धमाकेदार एंट्री।’ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप बीसीसीआई की मेजबानी में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप-2 में भारत को रखा गया है, जिसमें उसके साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी हैं। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम चयन के बाद बताया कि उन्होंने इस मामले में धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री और पूरी टीम मैनेजमेंट से बात की थी और सभी इसे लेकर सहमत थे। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब-दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। ऐसे में धोनी का अनुभव और उनका दिमाग टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं।