उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आगामी अक्तूबर के अंत में या नवंबर माह के पहले हफ्ते में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 9027 पदों समेत कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है। इसमें पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 पद तथा अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद भी शामिल हैं।
भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही डीजीपी की तरफ से अधियाचन प्राप्त हो जाने के कारण सब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या बढ़ गई थी। पहले कुल 6130 पद विज्ञापित किए जाने थे, जिसमें सब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या 5623 थी। बाद में सब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या बढ़कर 9027 हो गई। भर्ती के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन की प्रक्रिया दो बार आगे बढ़ाए जाने के कारण लिखित परीक्षा में देरी हो रही है। कोरोना काल के कारण भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई थी। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया था।