रोहिणी नदी का बढ़ा जलस्तर, 31 लोगों को किया गया रेस्क्यू

पिछले कुछ दिनों से राप्ती और रोहिणी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को रोहिणी नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से नगर निगम क्षेत्र बरगदवा विकास नगर के इलाकों कई मकान पानी में डूब गए। मकान के ग्राउंड फ्लोर तक पानी भरने की वजह से लोगों ने इसकी सूचना पार्षदों को दी।

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के बाद सभी अपने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के घर चले गए।

इंस्पेक्टर चंद्रेश्वर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और फिर एक-एक करके 31 लोगों को बाढ़ से घिरे मकान से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।