ब्राह्मण सम्मेलन के आखिरी चरण, सात को लखनऊ में मायावती करेंगी ब्राह्मण सम्मेलन को सम्बोधित, ब्राह्मण सम्मेलनों का आखिरी चरण

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में चल रहे ब्राह्मण सम्मेलनों का आखिरी चरण 1 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन 4 दिनों में 12 जिलों में सम्मेलनों का आयोजन होगा।

प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी के नाम से शुरू किए गए इन सम्मेलनों के इस चरण में 1 सितंबर को श्रावस्ती एवं बलरामपुर में, 2 को देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर तथा महाराजगंज, 3 को बस्ती, संत कबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर, 4 को कानपुर सिटी, कानपुर देहात तथा फतेहपुर में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित होंगे। ब्राह्मणों को साधने के लिए 23 जुलाई को अयोध्या से इन सम्मेलनों का आगाज हुआ था।

पांच चरणों में कार्यक्रम तय किये गए थे और अब आखिरी पांचवा चरण पूरा करने की मशक्कत चल रही है। इसके बाद 7 सितंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ पार्टी कार्यालय में एक बड़े सम्मेलन के साथ इस अभियान का समापन करेंगी। माना जा रहा है कि लखनऊ के सम्मेलन के साथ ही मायावती विधानसभा चुनाव 2022 का पार्टी की तैयारियों का शंखनाद भी कर देंगे। लखनऊ के सम्मेलन की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही हैं।