पूर्व सैनिक के घर में घुस कर चोर ने की 13 लाख की नगदी और गहनो पर झाड़ू फेरा, खिड़की से घुसा अंदर चोर

मथुरा। मयूर विहार में पूर्व सैनिक के घर की खिड़की तोड़कर घुसे चोर 13.6 लाख रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर गए। घर में घुसने से पहले चोरों ने सैनिक दंपती और कुत्ते को स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया। बराबर के कमरे में इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

कोतवाली क्षेत्र के 94 ए मयूर विहार निवासी आरबीएस चौहान पूर्व सैनिक हैं। 20 अगस्त को पूर्व सैनिक परिवार के साथ घर में सो रहा था, जबकि कुत्ता भी पास में था। देर रात पीछे के रास्ते रेलवे ग्राउंड से घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया। पूर्व सैनिक दंपती और कुत्ते को स्प्रे डालकर बेहोश किया। यहां रखी अलमारी को तोड़कर 2.60 लाख रुपये की नकदी और करीब 11 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। करीब डेढ़ घंटे तक बड़े ही इत्मीनान से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चले भी गए।

सुबह जागने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर पूर्व सैनिक ने पीछे जाकर देखा तो दंग रह गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई। पूर्व सैनिक ने बताया कि उनकी बेटी पूजा भदौरिया के भी जेवरात भी यहीं रखे थे। उसके और पत्नी सीमा चौहान के जेवरात और नकदी चोरी हुआ है। सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात का जल्द खुलासा होगा।

कैबिनेट मंत्री के आवास के पास हुई यह चोरी प्रदेश के दुग्ध मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी का आवास भी मयूर विहार में है। कैबिनेट मंत्री के घर के आसपास सुरक्षा होने के बाद भी चोरों बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे गए। लगातार शहर में हो रही वारदातों से पुलिस की सुरक्षा की पोल खुल गई है।