राखी बंधवाने गए भाइयों को ससुराल वालों ने मिलने से रोक दिया। इससे दुखी होकर महिला सोनी कुमारी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। यह हृदय विदारक घटना दीघा थाना इलाके के शिवाजी नगर में रविवार की शाम हुई। इस मामले में दीघा थाने की पुलिस ने मृतिका के पति लवकेश कुमार, ससुर कौशल सिंह और सास देवंती देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की शाम सोनी ने अपने ससुराल में ही फांसी लगा ली। इसका पता चलने के बाद पति, सास और ससुर ने उसके भाइयों को खबर दी। उस वक्त सुजीत और उसका भाई अपनी बहन के ससुराल से वापस अपने घर अरवल जाने के रास्ते में थे। बहन की आत्महत्या की बात सुनकर सभी दौड़े-भागे उसके ससुराल आए तो सोनी की लाश मिली। पुलिस ने महिला के भाई सुजीत कुमार के बयान पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की है। मायके वालों ने यह आरोप लगाया कि सोनी के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे और दहेज लाने को कहते थे। जब मायके वालों ने गहना और दो लाख रुपये देने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने सोनी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। परिवार वाले जब भी महिला से बातचीत करने की कोशिश करती तो पति, सास और ससुर मिलकर उसे रोकते थे। इस बात की शिकायत कई बार सोनी ने अपने मायके वालों से की थी। राखी के दिन जब सोनी के
भाई सुजीत और एक अन्य उसके ससुराल गए तो उन्हें बहन से नहीं मिलने दिया गया। ससुराल वालों ने भाइयों के सामने बहाना बनाया कि दोनों बाहर से आए हैं और ऐसे में घरवालों को कोरोना होने का खतरा है। यह कहकर ससुराल वालों ने भाइयों को घर से बाहर ही रखा।