किसान आंदोलन के कारण काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें मंगलवार को भी रद्द रहेंगी। वहीं 13 अन्य ट्रेनें बीच रास्ते में रोकी जाएंगी यानी अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं जाएंगी। आगे की यात्रा का किराया रेलवे यात्रियों को रिफंड करेगा। किसानों का धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन होने के कारण रेलवे ट्रेनों को रद्द करने और थोड़ी दूरी के लिए चलाने का कोई स्थायी निर्णय नहीं ले पा रहा है।
पंजाब के जलंधर-चहेरू रेलखंड पर किसानों का प्रदर्शन और तेज हो गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक काफी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान पटरियों पर बैठे हैं। रेलवे की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। किसान पटरियों से हटने को तैयार नहीं हैं। इसके कारण देश के व्यस्त रेलमार्गों में से एक माना जाने वाला बनारस-जम्मूतवी रेलमार्ग पिछले चार दिनों से प्रभावित है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के विभिन्न जनपदों से चलने वाली ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पा रही हैं। इससे यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं रेलवे को भी काफी वित्तीय नुकसान हो रहा है।
डीसीएम गौरव दीक्षित ने बताया कि मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें मंगलवार को रद्द रहेंगी। 13 अन्य ट्रेनें बीच रास्ते में निर्धारित स्टेशनों पर रोक दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 08103 टाटानगर-अमृतसर (जलियांवाला बाग एक्सप्रेस) को रुड़की, 02357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को लखनऊ, 02355 पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस को बरेली में रोक दिया जाएगा।