तेजस्वी की तेजप्रताप को सलाह, माता-पिता के संस्कारों को ना भूलें

बिहार में लालू परिवार में जुबानी जंग जारी है। आरजेडी में मचे घमासान के बीच शुक्रवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। माना जा रहा है कि तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के बीच चल रही जुबानी जंग को लेकर तेजस्वी लालू यादव से मुलाकात कर बातचीत करेंगे।

पत्रकारों ने दिल्ली रवाना होने से पहले जब तेजस्वी से पूछा कि क्या तेजप्रताप यादव मुलाकात के लिए आए थे तो उन्होंने कहा कि उनसे मुलाकात हुई है। लेकिन जिस समय वे  मुझसे मिलने आए थे उसी समय विपक्षी दलों की साझा बैठक शुरू हो गई थी। 

तेजस्वी ने कहा कि वे भले ही मेरे बड़े भाई हों लेकिन माता-पिता ने हमें यह संस्कार दिया है कि हमें बड़ों का कैसे आदर करना चाहिए। चाहे कोई भी व्यक्ति हो, अनुशासनहीनता ठीक नहीं है। पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता होने से परेशानी होती है। तेजस्वी ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि नाराजगी होती रहती है, पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

इस बीच लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भी बीचबचाव करते हुए उन्होंने तेजप्रताप को नसीहत दी है। कहा कि अनुशासन और संयम के बिना सफलता अधूरी है। अनुशासन और संयम से सफलता को पाया जा सकता है।