फ्री बिजली मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस को आप की चुनौती, खुली बहस के लिए आमंत्रित

आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली के मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस को सार्वजनिक मंच पर बहस करने की चुनौती दी है। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल ने कहा कि दोनों ही दल मुफ्त बिजली देने पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। आप दोनों दलों को बताएगी कि प्रदेश के हर परिवार को कैसे 300 यूनिट बिजली देंगे।

कोठियाल ने जारी बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह देने की बात कही, तब से भाजपा व कांग्रेस में खलबली मची है। दोनों ही दल प्रदेश के लोगों को उनका हक देने के पक्षकार नहीं हैं। मुफ्त बिजली को लेकर दोनों दलों का स्टैंड साफ नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस को मुफ्त बिजली के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी है। दोनों दल सार्वजनिक मंच पर आकर फ्री बिजली देने की योजना को जनता के सामने रखें। जबकि आप भी यह बताएगी कि सत्ता में आने के पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त कैसे दी जाएगी। आप ने पूरी योजना बनाकर ही फ्री बिजली का एलान किया है।