योगी के शपथ ग्रहण में सिर्फ VIP ही नहीं, आम जनता भी होगी शामिल! यह है खास प्लानिंग

उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी का जल्दी ही शपथ-ग्रहण समारोह होने वाला है. खबरों के मुताबिक सीएम योगी होली के बाद फिर से सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. आज योगी दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. योगी सरकार 2.0 के गठन की तैयारी शुरू हो गई है.  संभावना यही जताई जा रही है कि होली के बाद ही नया मंत्रिमंडल शपथ लेगा. ऐसा माना जा रहा है कि होलाष्टक लग गए हैं और इन दिनों में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. हर जिले में लगाए जाएंगे LED
होली के बाद लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरे प्रदेश के हर जिले में LED लगाकर देखा जाएगा. 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होने का संकेत हैं. इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी शसित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.