नशेबाज बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, मां गंभीर, हत्यारोपी फरार

एसओ कौशलेंद्र सिंह ने घायल शिवकली को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विजय नारायण मौके से भाग गया। पुलिस को मौके से कुल्हाड़ी नहीं मिली है।

बिल्हौर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरी पुरवा गांव में एक नशेबाज बेटे ने चारपाई पर लेटे बुजुर्ग माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के हमले से पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां बुरी तरह लहूलुहान हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद नशेबाज पुत्र मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है। जानकारी के अनुसार, शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरी पुरवा गांव निवासी मेवालाल (80) अपनी पत्नी शिव कली (75) के संग रहते थे। मेवा लाल के तीन पुत्र हरिनारायण, जयनारायण और विजय नारायण में से हरि नारायण और विजय नारायण की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि सबसे छोटा पुत्र विजय नारायण बुजुर्ग दंपती के साथ रहता है।

अविवाहित विजय नारायण नशे का लती है और आएदिन नशे की हालत में माता-पिता और भाई जयनारायण की विधवा पत्नी के संग वाद-विवाद करता है। पड़ोसियों के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब नौ बजे भी नशे की हालत में विजय नारायण घर पहुंचा और चारपाई पर लेटे पिता मेवा लाल और मां से शराब पीकर पर टोक दिया, जिससे वह उनसे विवाद करने लगा।

जब तक बुजुर्ग माता-पिता कुछ समझ पाते तब तक विजय ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मेवा लाल के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव कली गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूचना पर पहुंचे एसओ कौशलेंद्र सिंह ने घायल शिवकली को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विजय नारायण मौके से भाग गया। पुलिस को मौके से कुल्हाड़ी नहीं मिली है। खबर लिखे जाने तक नशेबाज विजय नारायण की तलाश गांव के आसपास की जा रही थी।