UP Police SI Promotion 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने उपनिरीक्षक प्लाटून कमांडर/पीएसी के पदों पर प्रोमोशन के लिए अहम नोटिस जारी किया है। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट सूचना के अनुसार, एसआई प्लाटून कमांडर व पीएसी के पद पर अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर पदोन्नति के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए 251 कर्मियों को पात्र घोषित किया गया है।
एसआई के पद पर प्रोन्नति के लिए इन पात्र कर्मियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तर प्रदेश प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली 2015 में निर्धारित मानक इस प्रकार हैं-
पद का नाम जिसमें प्रोन्नति की जानी है – उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्लाटून कमांडर
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित समय व दूरी- 35 मिनट में 3.2 किमी की दूरी तय करनी होगी।
एसआई पद में प्रोन्नति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन अगस्त 2021 माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। पीईटी के लिए निर्धारित तिथि की सूचना वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर अलग से जारी की जाएगी।
अभ्यर्थियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि पीईटी में शामिल होने से पहले कोरोना का टीका लगवाना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आगे देखें पूरा नोटिस-