यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में करीब नौ लाख बाइक सवार कार्यकर्ता भाजपा का मतदान प्रतिशत बढ़ाएंगे। ये कार्यकर्ता मतदाताओं को बाइक पर घर से मतदान केंद्र तक लाएंगे और मतदान के बाद वापस घर छोड़ेंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए हर बूथ पर पांच बाइक सवार योद्धा तैयार करने की योजना बनाई है।
कोरोना काल में भाजपा के सामने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को घर से बाहर निकालना बड़ी चुनौती है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को करीब 50 प्रतिशत मत मिले थे। विधानसभा चुनाव में भी इसे बरकरार रखने और मतदाताओं को घर से बाहर निकालने की समस्या के समाधान के लिए पार्टी ने हर बूथ पर बाइक सवार योद्धा की योजना बनाई है।
कोविड प्रोटोकाल के चलते इस बार बूथों की संख्या 1.80 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। बाइक सवार कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख से संबद्ध किया जाएगा। पन्ना प्रमुख उनसे जुड़े बाइक सवार को क्षेत्र के मतदाताओं का नाम, फोन नंबर व घर का पता पहले से बताकर रखेंगे। बाइक सवार व पन्ना प्रमुख एक दिन पहले ही मतदाताओं से संपर्क कर उनकी सहुलियत के हिसाब से मतदान का समय पता कर लेंगे और समय से पहुंचकर मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाएंगे। यह व्यवस्था खासतौर पर बुजुर्गों व महिला मतदाताओं के लिए की जाएगी।