देहरादून में आज भारी बारिश के आसार, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर आवासीय मकान का पुश्ता टूटा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार को फिलहाल सुबह से मौसम साफ बना हुआ है। वहीं रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर खुमेरा-देवीधार में आवासीय मकान का पुश्ता टूट गया है। यहां मकान के आंगन में दरारें भी पड़ गईं हैं।

वर्तमान में गंगोत्री- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है। रुद्रप्रयाग जिले में मौसम साफ बना हुआ है, धूप खिली हुई है।

मौसम विभाग ने शनिवार को देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इसमें चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और देहरादून जिले शामिल हैं।

इसके अलावा राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गर्जना के साथ बौछार पड़ सकती हैं। देहरादून जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री और 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है।

वहीं, शुक्रवार को भी देहरादून में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही। हालांकि, कई स्थानों पर उमस से भी लोग परेशान रहे।