![](http://overlook.co.in/wp-content/uploads/2021/08/img-32-aug-13.jpg)
निजमूला घाटी के भ्रमण पर जा रहे बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट को ब्यारा गांव के ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने विधायक के वाहन को रोक दिया और बिरही-निजमूला सड़क खस्ताहाल होने पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि ब्यारा बाजार में सड़क किनारे नाली निर्माण न होने से सड़क के बीचोंबीच गड्ढे हो गए हैं जिससे राहगीरों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप गड्ढों में पौधे भी रोपे। इसके बाद विधायक ने जल्द सड़कों के सुधारीकरण का आश्वासन दिया।
बृहस्पतिवार को बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट निजमूला घाटी के भ्रमण पर जा रहे थे कि ब्यारा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका वाहन रोक दिया। ग्रामीणों ने कहा कि निजमूला घाटी के गांवों की आवाजाही के लिए बिरही-निजमूला सड़क ही एकमात्र साधन है, लेकिन सड़क आपदा के कारण कई जगहों पर क्षतिग्रस्त पड़ी है। ब्यारा बाजार में सड़क से डामर उखड़ गया है। कई बार स्कूली बच्चे सड़क पर पड़े गड्ढों में फिसलकर चोटिल हो गए हैं। इस पर विधायक महेंद्र भट्ट ने शीघ्र इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने और सड़क के सुधारीकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्यारा के ग्राम प्रधान बृजलाल, रघुवीर सिंह, विनोद सिंह, प्रकाश बिष्ट, अवतार सिंह, मनएवर सिंह, विपिन सिंह, बाग सिंह, प्रेम सिंह नेगी, मुन्नी, कश्मीरा देवी आदि मौजूद थे।