अब एसपी से मिली फौजी की पत्नी, एफआईआर दर्ज करने की गुहार

मरोहा। ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ पति के साथ मारपीट के बाद बेबस पत्नी स्थानीय अफसरों के चक्कर काट रही है। डीएम से सुरक्षा की फरियाद लगाने के बाद बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची। यहां फौजी पति के शरीर पर चोटों के निशान दिखाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं, सीआरपीएफ मुख्यालय दिल्ली में डीजी से भी शिकायत दर्ज कराई है।

बुधवार को एक्स पुलिस पैरामिलिट्री एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वयक तेजवीर सिंह अलोना नेतृत्व में बछरायूं थानाक्षेत्र के दोराला गांव निवासी रचना देवी अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। यहां एसपी पूनम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका पति पवन वीर सिंह सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल है। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिमी बंगाल में 169 बटालियन सीआरपीएफ जिला निगोरिया के गांव झार में है।

छह अगस्त को पवन वीर सिंह का फोन आया था। जिसमें उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान बटालियन के कुछ साथियों ने उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा पीटा है। जान से मारने के इरादे से कमरे में बंधक बनाकर करके भूखा रखा है। किसी से संपर्क नहीं करने दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी जान को खतरा है, आरोपी उनकी हत्या कर सकते हैं। उन्होंने चोटों के निशान के फोटो और वीडियो भेजी है। पीड़ित ने एसपी को चोटों की निशान के फोटो और वीडियो दिखाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। वहीं एसपी पूनम ने जनपद निगोरिया झार के एसपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।