केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने वर्ष 2019-20 में 3,623 करोड़ रुपये से अधिक की आय दिखाई है। पार्टी ने बताया है कि उसे चुनावी बांड से 2,555 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है।चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए वर्ष 2019-20 के लिए भाजपा के आडिट किए हुए वार्षिक खातों के अनुसार, पार्टी की प्राप्तियां 36,23,28,06,093 रुपये थीं। उसका खर्च 16,51,02,25,425 रुपये रहा।
भाजपा को वर्ष 2019-20 में चुनावी बांड से 2,555 करोड़ रुपये (25,55,00,01,000 रुपये) मिले। वर्ष 2019-20 में चुनाव व आम प्रचार पर पार्टी का कुल खर्च 1,352.92 करोड़ रुपये रहा। देश में वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे। अपने चुनावी खर्च और आम प्रचार के हिस्से के रूप में भाजपा ने विज्ञापनों पर 400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। हालांकि, विवरण इस साल 22 जुलाई को चुनाव आयोग को प्रस्तुत किया गया था, लेकिन दस्तावेज को आयोग ने इस सप्ताह सार्वजनिक किया है। वर्ष 2019-20 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चुनावी बांड के माध्यम से 29.25 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस को 100.46 करोड़ रुपये, द्रमुक को 45 करोड़ रुपये, शिवसेना को 41 करोड़ रुपये व राष्ट्रीय जनता दल को 2.5 करोड़ रुपये मिले