गोरखपुर जिले में वैक्सीन मिलने के बाद विभाग ने सोमवार को जिले भर में 92 बूथ बनाए थे। इनमें 87 बूथ सरकारी अस्पताल और सात बूथ निजी अस्पताल के भी शामिल रहे। इन बूथों पर 25294 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है।
पिछले पांच दिनों से वैक्सीन की कमी के कारण 15 से 20 बूथ बनाए जा रहे थे। इसकी वजह से बूथों पर हंगामा भी हो रहा था। स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस तक बुलानी पड़ रही थी। इस बीच रविवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन के पर्याप्त डोज मिले तो विभाग ने सोमवार की सुबह 92 बूथ बना दिए। इन बूथों पर सुबह से ही टीका लगवाने के लिए लोग लाइन में लगे रहे।
महिला अस्पताल पर बने बूथ पर महिलाओं और युवतियों की अधिक भीड़ रहीं। यहां लोग सुबह छह बजे से ही टीकाकरण के लिए कतार में लगे थे। इसके बाद भी लोगों का नंबर पांच से छह घंटे बाद आया।