कार्यकारिणी बैठक के दौरान महापौर खेलने के सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार रखा उधर वाहन पार्किंग का प्रस्ताव सदन में खारिज होने के बाद निगम प्रशासन को मायूसी हाथ लगी। बैठक में महापौर सुनीता वर्मा नगर आयुक्त मनीष बंसल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे
मेरठ में जाम में ऐसे ही जूझते रहिए। शहर में कोई बड़ी परीक्षा या आयोजन होगा तो उसके लिए भी वाहन खड़े करने की जगह नहीं होगी। बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े होंगे क्योंकि इसके लिए विभागों ने इंतजाम ही नहीं किए हैं। महानगर में मल्टीलेवल वाहन पार्किंग का सपना एक बार फिर टूट गया। टाउन हॉल परिसर में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग के प्रस्ताव को भाजपा पार्षदों ने खारिज कर दिया।
उनका तर्क है कि पार्किंग बनने से एतिहासिक धरोहर को नुकसान होगा, जबकि पार्किंग की डीपीआर बनाने में ही नगर निगम लाखों रुपये खर्च कर चुका है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। होर्डिंग का मुद्दा उठते ही महापौर ने बैठक स्थगित कर दी। अब 12 अगस्त को बैठक होगी।
शनिवार को टाउन हॉल के तिलक भवन में महापौर सुनीता वर्मा की अध्यक्षता और नगरायुक्त मनीष बंसल के संचालन में बैठक हुई। महापौर खेमे के सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया, लेकिन भाजपा के पार्षद एवं निगम कार्यकारिणी सदस्य अनुज वशिष्ठ, अंशुल गुप्ता, संदीप रेवड़ी, ललित नागदेव, अजय भारती, दीपिका गुप्ता, सुनीता प्रजापति ने निगम के प्रस्तावों पर चर्चा की।
उन्होंने टाउन हॉल में प्रस्तावित मल्टीलेवल वाहन पार्किंग को खारिज कर दिया। इसके बाद महापौर ने जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति न होने का कारण बताते हुए बैठक स्थगित कर दी। इसपर कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए।