मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक शव तालाब में तैरता हुआ दिखने की सूचना पर सनसनी फैल गई। बताया गया कि कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे तालाब में एक युवक का शव तैरता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक ग्रामीण ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे तालाब में एक शव के तैरते होने की सूचना दी, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान खरखौदा निवासी एक युवक के रूप में हुई है। शव एक या दो दिन पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का अंदेशा है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
वहीं युवक की मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।