Weather Alert: सात और आठ अगस्त को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

यूपी के कई जिलों में सात और आठ अगस्‍त को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि दोनों दिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। पांच और छह अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछेक स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। राज्य में सबसे अधिक दो-दो सेण्टीमीटर बारिश बहराइच के कतर्नियाघाट, सहारनपुर, बहराइच के नानपारा में रिकार्ड की गयी। इसके अलावा महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, निचलौल, सहारनपुर के मनिहारन में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इस बदली-बारिश की वजह से झांसी, आगरा, मुरादाबाद, नजीबाबाद में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी। यह सामान्य से कम रहा।

झांसी में सिंधु नदी उफनाने से तीन घंटे फंसी रहीं ट्रेनें

भारी बारिश के बीच मंगलवार/बुधवार की रात  सिंधु नदी का जल स्तर बढ़ने से डबरा-कोटरा स्टेशन के मध्य बने रेलवे ब्रिज से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। करीब ढाई घंटे तक डाउन रेल मार्ग अवरुद्ध होने से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को सेक्शन में रोक दिया गया। एडीआरएम सहित मंडल के सभी वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे व पूरी रात ट्रैक की निगरानी करते रहे। लगभग तीन घंटे बाद जलस्तर गिरता देख अफसरों ने सेक्शन में फंसी ट्रेनों को 5 से 10 किमी की रफ्तार से चलाया। वहीं झांसी-आगरा पैंसेजर को रद कर दिया। अफसरों ने बताया कि बारिश में गांधी सागर बांध व हरसी बांध का पानी छोड़े जाने से रेलवे ब्रिज का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया था।

मंगलवार रात 9 बजे डबरा-कोटरा स्टेशन के मध्य सिंघु नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। रेलवे ब्रिज के आसपास बाढ़ के हालात देख रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया। सूचना पर इंजीनियरिंग विभाग के साथ आरपीएफ मौके पर पहुंची तो देखा कि डाउन रेल लाइन करीब है। तेजी से जलस्तर बढ़ता देख इंजीनियरिंग विभाग ने इसकी जानकारी अफसरों को दी।

सूचना पाकर एडीआरएम, सीनियर डीईएन, सीनियर डीएसओ सहित इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ के अफसर मौके पर पहुंचे। रात करीब 11.30 बजे जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। यह देख एडीआरएम की सूचना पर डीआरएम संदीप माथुर ने डाउन रेल मार्ग बंद करने का आदेश जारी             कर दिया। डाउन मार्ग बंद होने से भोपाल से दिल्ली जाने वाली सभी गाड़ियों को सेक्शन में रोक दिया गया। करीब ढाई घंटे बाद बुधवार भोर 1.55 बजे डाउन रूट पर 5 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई। इस बीच मण्डल रेलवे ने झांसी-आगरा अप एवं डाउन रूट की पैंसेजर को निरस्त कर दिया।

डीआरएम ने अलर्ट जारी किया

बुन्देलखण्ड में बारिश के कारण नदियों में आ रहे उफान को देखते हुये डीआरएम ने मण्डल के सभी रेलवे ब्रिज व जलभराव वाले सेक्शन में अलर्ट जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों व अन्य विभाग के अफसरों से रेलवे ट्रैक व रेलवे ब्रिजों की मॉनीटरिंग के आदेश जारी कर दिये है। सम्बंधित स्टेशन मास्टर के अलावा इंजीनियरिंग विभाग को लगातार बारिश से बिगड़ रहे हालात नजर रखने व रेल लाइनों की निगरानी के आदेश जारी किए हैं।