सेना के दो जवानों ने मिलकर लुटेरों का गिरोह बनाया और मेरठ की सड़कों पर लूटपाट शुरू कर दी। मेरठ में पिछले कुछ दिनों में दनादन चेन स्नेचिंग की वारदात अंजाम दी। इन आरोपियों में से एक को सदर पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी जम्मू में तैनात बताया गया है और छुट्टी लेकर मेरठ आया हुआ था। अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट कर रहा था। सेना के अधिकारियों को भी सदर थाने बुलाया गया और पूरी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट अधिकारियों को भी भेजी गई है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मेरठ के सरधना निवासी आकाश सेना का जवान है और जम्मू के राजौरी में तैनात है। वह 40 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। आकाश का दोस्त सनी निवासी छुर, सरधना भी सेना में स्पोर्ट्स कोटे में जवान भर्ती हुआ है और वर्तमान में हैदराबाद में तैनात है। फिलहाल सनी भी गांव में आया हुआ है। दोनों जवानों ने मिलकर मेरठ शहर के अंदर पिछले कुछ दिनों में दनादन लूट को अंजाम दी हैं। इन आरोपियों ने नौचंदी में 11 जुलाई की सुबह सूरजकुंड पर टहलने आई 60 साल की बुजुर्ग महिला शिवकुमारी देवी निवासी हनुमानपुरी के साथ चेन लूट की थी। इसके बाद इन्हीं सेना के जवानों ने 24 जुलाई को सदर बाजार
इलाके में चेन लूट की। दोनों वारदात में आरोपियों की लाल रंग की बुलेट बाइक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस बाइक पर नंबर भी था और नंबर प्लेट पर आर्मी भी लिखा था। पुलिस इनकी तलाश में लगी और बुलेट शोरूम से सारी जानकारी जुटाई। आरोपियों की पहचान आकाश निवासी सरधना और सनी निवासी छुर के रूप में हुई। पुलिस ने पता किया तो दोनों सेना के जवान निकले। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने लूट की वारदात अंजाम देना कबूल किया।
सेना के अधिकारी पहुंचे थाने
गिरफ्तारी के बाद मेरठ पुलिस ने मेरठ सैन्य छावनी में सेना के अधिकारियों से बात की। यहां से सेना पुलिस और सैन्य अधिकारी सदर थाने पहुंचे। इस दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर और एएसपी कैंट सूरज राय भी पूछताछ करने पहुंचे गए। यहां पर पुलिस अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों को तमाम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई और सबूतों की जानकारी दी। बरामद की गई बुलेट बाइक भी दिखाई गई। इस संबंध में बाद में आकाश और सनी की रेजीमेंट को भी सूचना भेज दी गई। फिलहाल आरोपियों के नाम दोनों मुकदमों में खोल दिए गए हैं। पता किया जा रहा है कि लूट की चेन कहां बेचते थे।
अय्याशी के लिए करते थे वारदात
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों फौजी मौज मस्ती, दारू पार्टी और अय्याशी के लिए लूट कर रहे थे। आरोपियों ने इसी के चलते लूटपाट की थी। लूट की रकम से दोनों दोस्त यहां अय्याशी करते थे। फिलहाल पुलिस ने बयान की वीडियो सुरक्षित कर ली है।