एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान

सीवान जिले में  एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ,भगवान्  का सुकर हुआ की वह बच गए। उनके दो समर्थको समर्थको को गोली लगी थी जिसमे एक की मौके पर मौत हो गयी। और दूसरे की हालत गंभीर है.