दिल्ली : पुलिसकर्मियों ने जलती कार से दो कारोबारियों को सकुशल बचाया

शाहदरा के दिलशाद गार्डन में शनिवार रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार का दरवाजा व शीशा लॉक हो गया और कार में सवार दो कारोबारी अंदर ही फंस गए। सूचना के बाद पीसीआर कर्मी मौके पर पहुंचे और जलती कार का शीशा तोड़कर दोनों कारोबारियों को सकुशल बाहर निकाला।

पीसीआर के डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि शनिवार रात को शाहदरा जिला में उनकी पीसीआर लावा-41 दिलशाद गार्डन के पास तैनात थी। पीसीआर पर एएसआई ऋषिपाल, नरेश कुमार और सिपाही सुरेंद्र मौजूद थे। रात 11.23 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दिलशाद गार्डन चिंतामणि चौक, दिलशाद गार्डन के पास कार में आग लग गई है। कार में दो लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद पीसीआर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कार के बोनट में आग लगी थी। अंदर दो लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। कार का दरवाजा और शीशे लॉक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पास में पड़ी ईंट उठाकर कार का पिछला शीशा तोड़कर दिया और अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला।

जान बचाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे

पुलिस के अनुसार, जामा मस्जिद के रहने वाले 28 वर्षीय मोहम्मद कामिल और मेरठ के रहने वाले 30 वर्षीय मुल्तानिज कबाड़ का कारोबार करते हैं। दोनों शनिवार रात कार से मेरठ से दिल्ल लौट रहे थे। दिलशाद गार्डन के पास अचानक उनकी कार में आग लग गई। पीसीआर पुलिसकर्मियों ने समय से पहुंचकर दोनों की जान बचाई। डीसीपी ने बताया कि जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।