पार्टी दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा, पैकेट्स में करोड़ों रुपए बरामद,155 लोगों पर केस दर्ज,4 गिरफ्तार

अंडीपट्टी-चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए तमिलनाडु में चुनाव आयोग का एक्शन जारी है. मंगलवार रात आयोग की टीम ने थेनी जिले के अंडीपट्टी में अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के दफ्तर पर छापा मारा. इस दौरान टीम और एएमएमके कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष भी हुआ. पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही 155 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले कल आयकर विभाग की टीम ने चुनाव अधिकारियों के साथ मिलकर डीएमके नेता कनिमोझी के यहां भी छापेमारी की थी.मंगलवार शाम 9.30 बजे से शुरू हुई छापेमारी सुबह 5.30 बजे खत्म हुई. इस दौरान टीम ने करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए बरामद किए. यह पैसे कई पैकेट में रखे गए थे. इन पैकेट्स पर वार्ड नंबर लिखा हुआ है और हर वोटर को 300 रुपये देने का हिसाब लिखा गया है. हालांकि, चुनाव आयोग की टीम का कहना है कि अभी बरामद रुपयों की गिनती की जाएगी. इसके बाद ही सटीक आंकड़ा जारी किया जाएगा

मुखबिर की सूचना पर जब टीम छापा मारने पहुंची तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में चार राउंड फायर करना पड़ा. साथ ही चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सात अलग-अलग धाराओं में 155 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ (AMMK) टीटीवी दिनाकरन की पार्टी है. पिछले साल दिनाकरन ने इसका गठन किया था. इस बार AMMK पेरियाकुलम सीट से लोक सभा चुनाव लड़ने के साथ ही अंडीपट्टी विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ रही है. लोकसभा और विधानसभा का उपचुनाव कल यानी 18 अप्रैल को होना है.अंडीपट्टी विधान सभा सीट से AMMK के आर. जयाकुमार प्रत्याशी हैं. इससे पहले मंगलवार को ही डीएमके प्रत्याशी कनिमोझी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. यह छापा कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले आवास पर पड़ा. इस दौरान कनिमोझी के घर से आयकर विभाग को न कोई कैश और न ही कोई दस्तावेज मिले.कनिमोझी के घर पर छापे से डीएमके के कार्यकर्ता भड़क गए थे और कई जगरों पर प्रदर्शन किया. कनिमोझी के भाई और पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग की मदद से डीएमके की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं.

.