भोजपुरी अभिनेता दिनेश यादव के हाल ही में बीजेपी जॉइन करने के बाद अब बॉलिवुड ऐक्टर राजपाल यादव भी कांग्रेस पार्टी से उत्तरी पूर्वी दिल्ली चुनाव लड़ सकते है.
जैसा की क्षेत्रवाद का बहुत ही ज्यादा प्रभाव हर चुनाव में रहता है, उत्तरी पूर्वी दिल्ली को उत्तर प्रदेश और बिहार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है, इसलिए कांग्रेस ने अपना ट्रम्प कार्ड का प्रयोग करते हुए अभिनेता राजपाल यादव जी को मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव में उतारने का मन बना रही है.
इस दौरान राजपाल यादव शीला दीक्षित जी से भी मुलाकात कर चुके है,
इस मुलाकात के बाद राजपाल यादव ने मीडिया से वार्तालाप में कहा कि जब भी चुनाव लड़ूंगा तो दिल्ली से ही लड़ूंगा। बताया जा रहा है कि राजपाल शीला दीक्षित से गुरुवार को पहली बार नहीं मिले हैं बल्कि वह उनसे कई बार मुलाकात कर चुके है|
उत्तरी पूर्वी दिल्ली की जनता भी राजपाल यादव को मनोज तिवारी की अपेक्षा ज्यादा पसंद कर रही है और सर्वे द्वारा ज्ञात हुआ है कि पांच साल के कार्यकाल में उत्तरी पूर्वी दिल्ली की जनता मनोज तिवारी जी के कार्यकलाप से खुश नहीं है|
अगर हम सुपर स्टारडम की बात करे तो राजपाल यादव का कद कई गुना मनोज तिवारी से ज्यादा बेहतर है