बिजनौर मायावती ने कहा- कांग्रेस की तरह भाजपा ने खोल रखी है सीमाएं, इसलिए हो रहे हमले

बिजनौर. बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को बिजनौर में सभा की और कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि, कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी देश की सरहदों को खुली छोड़ी है। इसकी वजह से देश में हमले होते हैं। यहां मायावती ने देवबंद की रैली की तरह मुस्लिम कार्ड खेलकर मतदाताओं को साधने की कोशिश की। कहा कि, मुस्लिम आबादी को देखते हुए पश्चिमी यूपी में मुसलमानों को टिकट दिए गए हैं।

बिजनौर समेत पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले मंगलवार को प्रचार अभियान के 48 घंटे पहले बसपा ने पश्चिमी यूपी में अपने प्रचार अभियान को धार देने की कोशिश की। यहां प्रदर्शनी मैदान में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पहले मोदी और फिर योगी को हराना है।

मायावती ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि छह हजार रुपए महीने से गरीब जनता का भला नहीं होगा। कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने का प्रपंच किया है। उन्होंने मंच से मुस्लिम समीकारण साधने की कोशिश की और कहा कि मुस्लिम आबादी को देखते हुए वेस्ट यूपी में मुसलमानों को टिकट दिए गए हैं।